Jaipur News : आमेर स्थित दिल-ए-आराम बाग व रामबाग में कुत्तों और बंदरों का आतंक
Apr 26, 2023, 17:49 PM IST
Jaipur News : आमेर फोर्ट परिसर में आवार कुत्तों और बंदरों के आतंक से विश्व विरासत आमेर फोर्ट दागदार हो रही है. आमेर महल के नीचे दिल—ए—आराम बाग और रामबाग में आवार कुत्तों और बंदरों के आतंक से हर कोई परेशान है. बंदर और कुत्तों द्वारा काटने का डर पर्यटक और आमजन को सताता रहता है. अलसुबह आमेर महल के आसपास और इन दोनों गार्डन में मॉर्निंग वॉक करने आने वाले लोग इन कुत्तों और बंदरों के डर से जाने से कतरा रहे.