जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में झुंझुनू के 2 जवान शहीद, पार्थिव देह लाई जाएगी जयपुर | Doda Encounter
Jul 16, 2024, 17:30 PM IST
Doda Encounter latest update: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के कैप्टन सहित चार जवान शहीद हो गए हैं, जम्मू-कश्मीर में जारी आतंकवादियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए है. इनमें झुंझुनू के भैसावता कलां निवासी सिपाही अजय नरूका और सिंघाना के डुमोली गांव निवासी बिजेंद्र भी शामिल हैं