भारत की सरजमीं पर कदम रखते ही धमाके में मारा गया आतंकी, देखिए VIDEO
Aug 26, 2022, 06:25 AM IST
जब से पाकिस्तान का विभाजन हुआ है, तब से ही, स्वर्ग सी कश्मीर की घाटी पर, आतंकियों की नापाक निगाहें जमी हुई है. कभी सुमंद्र के रास्ते, तो कभी तारों के नीचे से घुसपैट की कोशिश में पाकिस्तान के आतंकी लगे रहते हैं, वो बात अलग है कि भारतीय सेना के जवानों ने उनके मंसुबों को कभी पुरा नहीं होने दिया.. देखिए धमाका का Video...