Terrorists in Jammu and Kashmir गांव से मिले दो आतंकी और मचा वबाल Breaking News
Jul 03, 2022, 16:41 PM IST
जम्मू-कश्मीर के रियासी से बड़ी खबर आई है... कश्मीर के रियासी जिले के तुकसान गांव में इस बार सुरक्षाबलों ने नहीं, बल्कि गांववालों ने दो आतंकियों को पकड़ा है... दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयेबा से जुड़े थे... आतंकियों के पास से दो एके राइफल, 7 ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद की गई है.. डीजीपी ने ग्रामीणों के लिए 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। पकड़े गए आतंकियों की पहचान फैजल अहमद डार और तालिब हुसैन के तोर पर हुई है...