जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने टारगेट किलिंग कर बैंक कर्मचारी की हत्या कर दी
Jun 02, 2022, 20:02 PM IST
जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के कुलगाम ( Kulgam ) में आतंकियों ( Terrorists ) ने एक बैंक ( Bank ) कर्मचारी ( Staff ) को निशाना बनाया है. आतंकियों ने इस बार कश्मीरी पंडित के बजाए राजस्थान निवासी बैंक कर्मचारी को गोली मार कर हत्या की है.