Viral Video : `नाटू-नाटू` गाने पर टेस्ला कार का जलवा, वीडियो देख दिल बोलेगा नाचो-नाचो
Mar 23, 2023, 00:32 AM IST
Viral Video : 'नाटू-नाटू' को जब से गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर जैसे अवार्डस मिले हैं. गाने का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. और ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस क्लिप को RRR फिल्म के ट्विटर हैंडल से 20 मार्च को पोस्ट किया गया. उन्होंने लिखा- न्यू जर्सी में ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' की बीट पर टेस्ला कारों की लाइट्स ने एक्शन किया है. देखिए वीडियो-