खाई में गिरे हाथी को निकालने पहुँचा प्रशासन कड़ी मशक्कत के बाद हाथ लगी सफलता
Jun 27, 2022, 20:12 PM IST
वायरल हो रहा वीडियो आपका दिल जीत लेगा , इस वीडियों में आप देख सकते हैं की कैसे खाई में गिरे हाथी को जेसीबी(JCB) की मद्द से बाहर (rescued an elephant )निकाला जा रहा है..यह मामला झारखंड में रामगढ़ जिले के हुलु गांव का है जहाँ एक हाथी के खाई में गिरने के बाद स्थानीय प्रशासन ने कल खुदाई करने वाली मशीन(excavator machine) की मदद से उसे बचा लिया