अजमेर से इस वक्त की बड़ी ख़बर पुलिस को जांच में मिले कई भड़काऊ Video Ajmer News
Jul 11, 2022, 18:56 PM IST
Breaking News: Ajmer से इस वक्त की बड़ी ख़बर, पुलिस को जांच में मिले कई भड़काऊ Video | Ajmer News
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद जिस तरह का माहौल इस समय पुरे देश में बना हुआ है उसके बीच भी अजमेर पुलिस और प्रशासन उस व्यक्ति से गलबहियां करने में लगा हुआ है जो सरे आम देश को भडकाने की कोशिशे कर रहा है .. यह व्ही शख्स है जो अपनी तकरीरों में सम्पूर्ण हिन्दू समाज को निशाना बनाते हुए जिहाद और मुस्लिम जिनोसाईट के नाम पर मुस्लिम समाज को भडका रहा है .. यहा हम बात कर रहे है अजमेर की दरगाह की अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती की जिसने पहले भी अजमेर में हिन्दू समाज के शान्ति मार्च के बाद हिन्दू दुकानदारों के आर्थिक बहिष्कार की बात कहते हुए माहौल को भडकाने का काम किया था