बारां में पुलिया पार कर रहा था बाइक सवार, अचानक बह गया
Aug 16, 2022, 13:01 PM IST
बारां जिलें में हो रही झमाझम बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. बारां जिलें के समरानियां क्षेत्र में बारिश से नदी नालें उफान पर चल रहें हैं. कस्बें की दोनों बडी नदीयों में पुलियाओं पर दो दो फिट से अधिक पानी की चादर चल रही है.