झुंझुनूं में शहीद सतपाल सिंह की पार्थिव देह आज रात बुहाना पहुंचेगी, मंगलवार को अंतिम विदाई दी जायेगी
Aug 22, 2022, 09:53 AM IST
शहीद सतपाल सिंह की पार्थिव देह आज रात बुहाना पहुंचेगी. मंगलवार को शहीद सतपाल सिंह को राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी जायेगी. राजौरी के परगल में आतंकियों से लोहा लेते हुए सतपाल घायल हुए थे. उधमपुर के अस्पताल में सतपाल सिंह का इलाज चल रहा था. उधमपुर अस्पताल में रविवार को अंतिम सांस ली. सतपाल सिंह की शहादत के बाद गांव में गमगीन माहौल.