कर रहा था प्रपोज कैमरा पर्सन ने कर दी हैरान करने वाली हरकत
Jun 16, 2022, 19:17 PM IST
इसके वीडियो (funny video) में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड (girl friend) को प्रपोज (propose)करने के लिए जेब से रिंग (proposal ring )निकालता है। वो उसके पास जाता है और उसे प्रपोज करने लगता है..पर जैसे ही वो प्रपोज करने लगता है, वैसे ही पीछे से जो महिला उसकी तस्वीर खींच (photographer )रही होती है वो पत्थर से टकरा जाती है और जमीन पर धड़ाम से गिर जाती है (fall down )