टोंक में ऐतिहासिक आम सागर की दीवार ढहने से मचा हड़कंप
Aug 13, 2022, 13:22 PM IST
टोंक के टोडाराय सिंह में ऐतिहासिक आम सागर की दीवार ढहने से हडकंप मच गया. क्योंकि दीवार ढहने के चलते आम सागर से होने वाले रिसाव से नीचे की बस्तियों को खतरा पैदा हो गया है. मौके पर एसडीएम रूबी अंसार और थानाधिकारी दातार सिंह मय जाप्ता मौजूद हैं. इलाके के विधायक भी मौके पर पहुंचे. वहीं डीएम चिन्मयी गोपाल के लिए रवाना हो गई हैं.बताया जा रहा है कि हादसा रात 3 बजे के करीब हुआ फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है