नूपुर शर्मा को मारने के लिए पाकिस्तान से रची गई थी साजिश आरोपी ने बताई क्या थी प्लानिंग
Jul 19, 2022, 21:32 PM IST
विवादित बयानों को लेकर मुश्किल में घिरी बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है. पाकिस्तान से आए घुसपैठिए ने पूछताछ में नूपुर शर्मा की हत्या की प्लानिंग की बात कही है. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर दो दिन पहले रिजवान अशरफ नाम का घुसपैठिया गिरफ्तार किया गया था. रिजवान के पास से दो चाकू और कई धार्मिक किताब बरामद हुई थी. जेआईसी ने जब रिजवान अशरफ से पूछताछ की. तो उसने बताया कि वो नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए भारत आया है. हालांकि उसे ये नहीं पता था कि नूपुर शर्मा कहां रहती है.