Zee Digital Video: देश का सबसे लंबा किला, जिसकी विरासत और खूबियां को UNESCO का भी तमगा लगा हुआ
Jul 21, 2022, 14:16 PM IST
राजस्थान में ऐसा किला जिसके 7 दरवाजे हैं और उनके नाम भी हिंदू देवताओं के नाम पर रखे गए हैं. राजस्थान भारत का ऐसा राज्य है, जिसने आज भी अपनी विरासत और संस्कृति को बखूबी तरीके से संभाल कर रखा है. इस राज्य का इतिहास बेहद गहरा और बहादुरी से भरा हुआ है.
देखिए राजस्थान के किले का इतिहास..