Tonk News : कलेक्टर के सामने ही अस्पताल में घुस गई गाय
Nov 05, 2022, 22:01 PM IST
Tonk News : टोंक जिले के सरकारी सआदत अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल मीना की मनमानी और लापरवाही की खबर सामने आने के बाद जिला कलेक्टर चिनमयी गोपाल औचक निरीक्षण पर पहुंची. स्थल परिसर का निरीक्षण करने के बाद बाहर लौटते समय अचानक एक गाय उनके सामने ही अस्पताल में प्रवेश करने लगी, हालांकि उसे भगाने की कोशिश अस्पताल कर्मियों ने की लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो सके और गाय हॉस्पिटल वार्ड की ओर चली गई..