जानिये, आख़िरकार भ्रष्टाचार के ट्विन टावर के विनाश के बारे में...
Aug 28, 2022, 14:03 PM IST
नोएडा के सेक्टर 93A में बनी इस इमारत का विध्वंस हो जाएगा..32 मंज़िल ऊंची इमारत विस्फोट के सिर्फ 9 सेकेंड बाद ज़मीन पर इस तरह आ गिरेगी...जैसे पहाड़ से कोई वाटरफॉल गिरता है..नोएडा अथॉरिटी में हुए भ्रष्टाचार के मामलों में ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई भी होगी..देश में इससे पहले कभी इतनी उंची इमारत नहीं गिराई गई