साधु चेतनदास का शव कुटिया के बाहर मिला, दूसरे दिन पुलिस की कार्यवाही कहां तक पहुंची
Aug 18, 2022, 16:16 PM IST
हनुमानगढ़ में संगरिया विधानसभा क्षेत्र के भाखरावाली गांव में साधु चेतनदास की हत्या के मामले में आज दूसरे दिन भी संगरिया पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अभी तक हत्या के कारणों और हत्यारों दोनों का ही पता नहीं लगा पाई है. संगरिया पुलिस के अनुसार भाखरावाली में साधु चेतनदास करीब 25 सालों से गांव में कुटिया बनाकर रहता था और कल सुबह साधु चेतनदास का शव कुटिया के बाहर पड़ा मिला और चेतनदास पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियारों से वार किए गए थे.