खेल से बाहर निकालने पर कुत्ते ने दिखाई नाराजगी, वीडियो देख लोग हँसते - हँसते लोट पोट
Jul 17, 2022, 17:43 PM IST
सोशल मीडिया पर अक्सर जानलरों को वीडियो वायरल होते रहते हैं , ऐसा ही एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है , इस वीडियो में एक प्यारा से डॉगी दिल जीत रहा है , वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे खेल से बाहर निकालने पर कुत्ते ने कर दी हरकत लोग नहीं रोक पाएं हँसी ,खेल से बाहर निकालने पर कुत्ते ने दिखाई नाराजगी , वीडियो देख लोग हँसते हँसते लोट पोट