सेल्फी के चक्कर में हाथी के झुंड को दिलाया गुस्सा फिर हाथी किया ऐसा की युवक हुआ नौ दो ग्यारह
Aug 08, 2022, 20:46 PM IST
सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं , कोई वीडियो हमें हँसाते हैं तो कोई हैरान - परेशान कर देते हैं , लेकिन आज जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वो हैरान करने के साथ साथ थोड़ा हँसाने वाला भी है , इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दो युवक सेल्फी लेने के लिए हाथी के झुंड को गुस्सा दिला देता है फिर आगे देखिए वीडियो में क्या होता है