फैशन दिखाने के चक्कर में Urfi के साथ बहुत बुरा हो गया!
Jul 02, 2022, 19:15 PM IST
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) कभी फुल से तो कभी कतरन से तो कभी बिजली के तारों वाला टॉप उर्फी पहन चुकी है. इनकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media)पर शेयर की है. पर इस बार फैशन दिखाना उनके लिए भारी पड़ गया. उर्फी ने जंजीरों से बना टॉप पहना. फोटो शेयर कर उर्फी जावेद (Uorfi Javed photo shoot) लिखती हैं, 'थ्रोबैक! राइट स्वाइप करके देखो आउटफिट पहनने से पहले और उसके बाद मेरा क्या हाल हुआ था.'