Viral Video : गर्म तेल में डालते ही जिंदा हो गई मछली, Frying Pan में जोर लगाकर उछली
Jan 07, 2023, 22:08 PM IST
Viral Video : ये बात तो सब जानते हैं कि मछली को पानी से बाहर निकाल दो उसकी मौत हो जाएगी. पर जरा सोचिए गर्म तेल में फ्राई करते समय अगर मछली फिर से जीवित (Fish Alive) हो जाए तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग हैरान रह गए. वीडियो को रेडिट पर Damn, that's interesting! के अकाउंट से शेयर किया गया. देखिए वीडियो-