जालोर में लाठीचार्ज, पथराव फिर आर्थिक सहायता सहित विभिन्न मांगों के आश्वासन पर हुआ अंतिम संस्कार
Mon, 15 Aug 2022-5:37 pm,
जालोर के निकटवर्ती सुराणा के निजी विद्यालय में दलित वर्ग के छात्र इंद्र कुमार के मौत के बाद रविवार को विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन किया. रविवार को मृतक के घर पर दिनभर समुदाय के लोगो ने विभिन मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. मामले का तूल पकड़ते देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा. जिसमे कई लोग घायल भी हुए है. समुदाय के लोगो ने आश्रितों को 50 लाख रुपये की सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी सहित सात अन्य मांगों पर अड़े हुए है. जिसे देर शाम समुदाय के लोगो से प्रशासन ने वार्ता कर मामले से उचित कार्यवाही कर मांगे पूर्ण करने का आश्वासन दिया है. जिला कलेक्टर निशान्त जैन व पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के साथ परिजनों के वार्ता के बाद अंतिम संस्कार किया गया.