बीजेपी के वार से गहलोत सरकार के पैरों तले जमीन खिसकी
Jun 07, 2022, 13:08 PM IST
राज्यसभा चुनाव पर सबकी नजरे अटकी हैं तो वहीं आगामी विधानसभा चुनाव से सियासी गरियारों में गर्मा - गर्मी का माहौल है , बयान-बाजियों के सिलसिले से खलबली मची हुई है , तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने गहलोत सरकार पर तीखे बोल के बाण से वार करते हुए निशाना साधा है , बीजेपी ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है