राजस्थान न्यूज़ डीजे बंद कराने पर नाराज हुए कांवड़िए झुंझुनू से आई बड़ी ख़बर
Aug 01, 2022, 14:24 PM IST
The Kanwariyas got angry over the closure of Rajasthan News DJ, big news came from Jhunjhunu
झुंझुनूं शहर में नाचते-गाते कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों ने डीजे बंद कराने के विरोध में रविवार देर रात रोडवेज बस स्टैंड के पास दो घंटे तक प्रदर्शन किया...बाद में डीजे वापस मंगवाने और शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा की समझाइश पर मामला शांत हुआ और कावंड़िए कांवड़ लेकर रवाना हुए। कांवड़ यात्री कृष्णकुमार आचार्य ने बताया कि लोहार्गल से कांवड़ लेकर आ रहे शिव भक्त रविवार को ढिगाल में विश्राम के बाद डीजे के साथ नाचते गाते रवाना हुए।