The Kashmir Files: IFFI के जूरी हेड कहा कि `कश्मीर फाइल्स` के प्रदर्शन से हैरान हूं
Nov 29, 2022, 15:56 PM IST
साल 2022 में कामयाबी के रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स एक बार फिर चर्चा में है. चर्चा फिल्म की कहानी या फिर किसी दृश्य को लेकर नहीं बल्कि एक फिल्म निर्देशक के बयान को लेकर है. 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के समापन के दौरान जूरी हेड और इस्राइल के फिल्म मेकर नादव लैपिड ने कहा कि 'कश्मीर फाइल्स' के प्रदर्शन से हैरान हूं.. ये फिल्म वल्गर और प्रोपेगेंडा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)