नहर में घटिया निर्माण की खुली पोल
Nov 16, 2019, 16:00 PM IST
कोटा बैराज से निकलने वाली मुख्य नहर माइनर ब्रांच किशनपुरा अफसरों की मिलीभगत की भेंट चढ़ गई..अफसरों ने ठेकेदारों से मिलकर भ्रष्टाचार का ऐसा खेल खेला कि नहर की पक्की दीवार पानी का एक झटका भी बर्दाश्त नहीं कर सकी..और टूट गई...जिससे किसानों को मिलने वाला पानी बेकार ही बह जा रहा है..।