King Cobra से खेल रहा था शख्स, तभी विशालकाय सांप ने मारी पलटी और
Aug 17, 2022, 15:10 PM IST
इस वीडियो Mike Holston नाम के शख्स ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने किंग कोबरा को पकड़ रखा है. किंग कोबरा बेहद गुस्से में है. अचानक किंग कोबरा शख्स के उपर हमला कर देता है. इसके बाद शख्स कोबरा को छोड़ देता है.