Zee News के एंकर Rohit Ranjan की गिरफ्तारी की कोशिश पर बोली Jodhpur की जनता police
Jul 05, 2022, 14:41 PM IST
Zee News के एंकर Rohit Ranjan की गिरफ्तारी की कोशिश पर बोली Jodhpur की जनता । Chhattisgarh Police #ZeeJhukegaNahi #RohitRanjan #ChhattisgarhPolice जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन की अवैध हिरासत को लेकर व्यापक प्रतिक्रिया सामने आ रही है। राज्य के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने रोहित को इस तरह हिरासत में लिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा सीधा हमला बताया है...भाजपा नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देने वाले कांग्रेस नेताओं को इस तरह की कार्रवाई क्यों नहीं नजर आ रही इस कार्रवाई का विरोध किया जाएगा।