16 दिन से बच्ची गायब गुस्से में समाज के लोग अनिश्चितकाली धरना शुरू
Jul 12, 2022, 22:56 PM IST
जोधपुर जिले (Jodhpur) के फलोदी (Falodi) पुलिस द्वारा एक गुमशुदा बालिका की तलाश में शिथिलता बरतने का आरोप लगाकर तेली समाज के लोगों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर एडीएम कार्यालय समक्ष ही अनिश्चितकालीन धरना (Jodhpur Protest) शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार 16 दिन पहले एक बालिका के गुम हो गई थी. जिसकी सूचना बालिका के परिजनों फलोदी पुलिस को लिखित रूप से दी गई.