मस्ती में नाच रहे थे बाराती, घोड़े ने पल भर में बदल दिया सीन
Jul 27, 2022, 19:08 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. बारात में मौजूद घोड़ा बेकाबू हो गया और बारातियों के ऊपर चढ़कर भागने लगा. वीडियो में देख सकते हैं कि DJ पर जोरदार आवाज में 'तेरे इश्क में नाचेंगे...' गाना बज रहा है. बाराती भी मस्ती में नाच रहे हैं. शोर शराबा इतना की घोड़ा सह नहीं पाया और वहां से भाग गया. आईपीएएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा इतना शोर-शराबे और भीड़ में घोड़े का विचलित होना लाज़मी था. काश सबने थोड़ी संवेदनशीलता और मानवता दिखाई होती...