अजगर ने किया जंगली सूअर का शिकार, खाने के बाद हालत हो गई खराब!
Sep 02, 2022, 18:52 PM IST
अजमेर (Ajmer) के ब्यावर में रायपुर पंचायत समिति क्षेत्र के भीला गांव में अजगर ने एक जंगली सूअर का शिकार कर लिया. जंगली सूअर को पेट में निगल लेने के कारण अजगर का हिलना-डुलना भी मुश्किल हो रहा था. वन विभाग ने रेस्कयू किया.