वीरान है `संस्कृत यूनिवर्सिटी` । Sanskrit University । Rajasthan Government । Subhash Garg
Oct 01, 2020, 23:40 PM IST
20 साल पुरानी राजस्थान की एक मात्र संस्कृत यूनिवर्सिटी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. संस्कृत यूनिवर्सिटी में छात्रों की कमी से संस्कृत यूनिवर्सिटी के हालात दिन बा दिन बदतर होते जा रहे हैं. हर साल छात्रों की संख्या में गिरावट आ रही है. देखिए खास रिपोर्ट