ERCP को लेकर राज्य सरकार ने बना लिया मन अब नहीं रुकेगा काम
Jul 14, 2022, 10:08 AM IST
एक तरफ ERCP को लेकर केंद्र और राज्य के बीच खींचतान हो रही है. वहीं राज्य सरकार ने इस योजना को लेकर मन बना लिया है कि किसी भी सूरत में योजना का काम नहीं रुकेगा. लेकिन जमीनी हकीकत और फैक्ट के आधार पर अगर योजना को टटोला जाए तो 37 हजार करोड़ की ये योजना 13 जिलों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.