बारां के अंता में उप जिला चिकित्सालय बदहाल, डॉक्टरों के सामने बैठने की जगह नहीं
Oct 08, 2022, 13:42 PM IST
बारां के अंता में उप जिला चिकित्सालय अव्यवस्थाओं के चलते दुर्दशा का शिकार बना हुआ है...यहां चिकित्सालय की पुरानी बिल्डिंग में उप जिला चिकित्सालय खोल देने से कमरों की कमी के चलते डॉक्टरों के सामने बैठने की समस्या ख़डी ही गईं है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें )