बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार
Jun 09, 2022, 14:48 PM IST
बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल की बड़ी मुसीबतें,बीजेपी विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल को कोटा पुलिस ने दिया दूसरा नोटिस,मारपीट के बरसों पुराने मामले में 9 जून को महावीरनगर पुलिस थाने में किया तलब,10 जून को राज्यसभा चुनावों की वोटिंग डेट होने से परेशान बीजेपी आलाकमान,बूंदी केपाटन से विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल हैं फिलहाल जयपुर में