राजस्थान में पुलिस वर्दी का सामान देने का सिस्टम खत्म !
Dec 17, 2019, 20:26 PM IST
जयपुर : कांस्टेबल भर्ती को लेकर बेरोजगारों में तो खुशी है...लेकिन पुलिस मुख्यालय असमंजस में है.... और इसकी वजह है ट्रेनिंग के दौरान वर्दी का सामान है....दरअसल सरकार ने वर्दी सामान देने का सिस्टम खत्म कर दिया है....अब अधिकारियों को वर्दी भत्ता दिया जाएगा...इसी वजह से असंजस की स्थिति बन गई है