Spicejet के अंदर का वीडियो आया सामने 22 मिनट तक हवा में रहे यात्री
Jun 20, 2022, 21:25 PM IST
पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर रविवार को स्पाइस जेट (Spicejet )की फ्लाइट SG-723 के इंजन में आग लग गई. विमान की कई वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आग कब लगी थी. बता दें कि विमान पटना से दिल्ली जा रहा था. आग लगने के बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है. आग लगने से इंजन से धुआं निकलने लगा था.