Police की गाड़ी पर Shirt उतार कर चढ़ गया युवक स्टंट का वीडियो वायरल
Jun 15, 2022, 21:34 PM IST
सोशल मीडिया पर स्टंट के कई वीडियोज आपने देखे होंगे. लेकिन हैदराबाद (Hyderabad) से एक ऐसा क्लिप सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान हैं. इस वीडियो में एक शख्स पुलिस की गाड़ी पर शर्टलेस( Shirtless Man climbs Police Car) होकर बैठा हुआ है. बताया गया कि शख्स कथित तौर पर नशे में था और उसने कमीज भी नहीं पहनी थी. यह वीडियो 41 सेकंड का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कथित तौर पर नशे में धुत शख्स बिना शर्ट के पुलिस के गश्त वाहन पर बैठा है. गाड़ी तेजी से चल रही है.