Bulldozer पर निकला दूल्हा देखते रह गया पूरा शहर
Jun 24, 2022, 17:38 PM IST
बुलडोजर (Bulldozer) इन दिनों सियासत के केन्द्र में है. अवैध इमारतों, मकानों और माफिया पर शिकंजा कसने के कारण बुलडोजर सुर्खियों में छाया रहता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दूल्हे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pardesh) के बैतूल (Baitul) जिले के भैंसदेही विकासखंड के झल्लार गांव की है. जहां बुधवार को सिविल इंजीनियर दूल्हा बुलडोजर पर अपनी दुल्हनिया लेने गया. सिर्फ यही नहीं बुलडोजर पर दूल्हे के साथ उसके परिवार की दो महिलाएं भी सवार थीं.