Delhi Mumbai Expressway के प्रथम फेज का दौसा तक का काम पूरा, मोदी करेंगे लोकार्पण
Feb 11, 2023, 18:51 PM IST
Delhi Mumbai Expressway : देश के सबसे लंबे 1382 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे ( Delhi Mumbai Expressway ) के प्रथम फेज सोहना से दौसा तक 210 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. हरियाणा के गुड़गांव ( Gurugram ) ,सोहना होते हुए यह हाइवे अलवर ( Alwar ) की सीमा से गुजर रहा है. सम्भवतः 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) दौसा से इसका लोकार्पण भी कर सकते है.