Sriganganagar news: 2 पक्षों के युवकों का जबरदस्त भिड़ंत, घरों में घुसकर बोला हमला, देखें वीडियो-
Sep 22, 2023, 19:32 PM IST
Sriganganagar news: गजसिंहपुर में करीब सात दर्जन युवकों का हुड़दंग देखने को मिला. दो पक्षों में जबरदस्त भिड़ंत हुई. कइयों को चोटें आई. डंडो और धारदार हथियारों के साथ लोगों के घरों में युवकों ने घुसकर हमला बोला. घरो में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. हुड़दंगियों ने कई घरों में ईंटें बरसाई. घर के बार खड़ी बाइक के साथ भी तोड़फोड़ की. थाने में अलग-अलग दो मामले दर्ज हुए हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-