Balotra news: नर्सिंग स्टाफ कर्मियों में हुआ झगड़ा, एक-दूसरे पर बरसाए लात घूंसे
Oct 01, 2023, 21:12 PM IST
Balotra latest news: समदड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( Government Community Health Center ) के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ( Senior Nursing Officer ) उमेश सोनी ( Umesh Soni ) और संविदा नर्सिंग कर्मी ( contract nursing staff ) राजेंद्र विश्नोई ( Rajendra Vishnoi ) के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. मरीजों के परिजनों ने बीच बचाव कर दोनों कर्मचारियों ( both employee ) को शांत करवाया. दोनों ही कर्मचारी पुलिस थाने पहुंचे मामला दर्ज करवाया. वहीं नर्सिंग स्टाफ ( nursing staff ) ने मारपीट करने वाले संविदा कर्मी पर उचित कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ ( sit on strike ) गए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-