Jaipur News : बैंड-बाजा, बारात थे, दूल्हा नहीं था, दुल्हन ने भगवान को चुना
Dec 14, 2022, 21:30 PM IST
Jaipur News : जयपुर के गोविंदगढ़ के पास नरसिंहपुरा गांव की रहने वाली पूजा सिंह ने 8 दिसंबर को गांव के मंदिर में विराजमान ठाकुरजी से शादी कर ली और अपनी मांग भर कर सुहागन हो गई. पूजा अब सवेरे भोग बनाकर ले जाती हैं. उनके लिए पोशाक बनाती हैं और शाम को दर्शन के लिए जाती है. शादी में बैंड बाजा, बारात, सजी-धजी दुल्हन तो थी लेकिन शादी में दूल्हा नजर नहीं आया. देखिए वीडियो