भीषण गर्मी से मिलेगी राहत राजस्थान के इन 6 जिलों में होगी झमाझम बारिश
Tue, 28 Jun 2022-2:31 pm,
राजस्थान (Rajasthan) को तप्ती गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. दिन में झुलसा देने वाली गर्मी का कहर लगातार बरस रहा है . राजस्थान में हर साल की अपेक्षा इस साल प्री मानसून (Monsoon) में 38 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मानसून दो दिन और लेट हो सकता है..मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 28 जून से डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और राजसमंद एरिया से बारिश का दौर शुरू होगा। 29 और 30 जून को उदयपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद में पानी गिरने की संभावना है