Chocolate में मिला ये खतरनाक बैक्टीरिया जानिए इसके साइड इफेक्ट
Jul 02, 2022, 19:31 PM IST
दुनिया की सबसे बड़ी चाकलेट (Chocolate) फैक्ट्री में साल्मोनेला बैक्टीरिया (Salmonella bacteria)पाया गया. जिसके चलते दुनिया की सबसे बड़ी चाकलेट फैक्ट्री ने नए चाकलेट उत्पादन पर रोक लगा दी है. मेडिकल के विशेषज्ञों के मुताबिक साल्मोनेला बैक्टीरिया बेहद खतरनाक कीटाणु है. यह सबसे ज्याद बच्चों को निशाना बनाता है