15 तोला सोना और 3 किलो चांदी लेकर उड़ गए चोर
Jul 10, 2022, 15:16 PM IST
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) के डूंगला (Dungla) में कस्बे में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. कस्बे के प्रेम नगर के लाल गायरी के मकान से करीब 15 तोला से ज्यादा सोना, 3 किलो चांदी के जेवरात और घर में मकान निर्माण के काम के लिए रखे गए 32 लाख 65 हजार रुपए चुरा लिए.