Bharatpur news: जिस टेम्पों को किया चोरी उसी को रास्ते में छोड़ चोर हुए रफ्फूचक्कर, देखे वीडियो
Aug 08, 2023, 15:26 PM IST
Bharatpur news: भरतपुर के बयाना में मैरिज होम के बाहर खड़े लोडिंग टेंपो को चोरों ने चुराया, मैरिज होम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई. जब चोर टेंपो को 60 किमी दूर लेकर पहुंचे तो फ्यूल खत्म हो गया तो चोरों ने टेंपो को लावारिस छोड़कर भाग लिया. चोरी हुआ टेंपो धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में लावारिश खड़ा मिला. चोरों ने टेंपो के नंबर मिटाने की कोशिश की थी. टेंपो का मालिक फूलों के डेकोरेशन का काम करता है.