घर पर खड़ी पिकअप को चोरी कर ले गए चोर, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
Jul 09, 2022, 11:32 AM IST
अलवर (Alwar) में कोतवाली थाना अंतर्गत बीती रात स्कीम 4 में घर के गेट पर खड़ी पिकअप को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, अज्ञात चोर वरना कार से चोरी करने आए और कॉलोनी के मुख्य रोड पर कार से 2 चोर उतरे जो घर के बाहर खड़ी पिकअप को लॉक तोड़कर 3 से 4 मिनट में चोरी कर ले गए सुबह जब परिवार के लोग उठे तो चोरी का पता लगा इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी है.