दौसा के बांदीकुई में चोरों ने 2 दुकानों को बनाया निशाना Rajasthan News Crime News
Jul 07, 2022, 10:52 AM IST
Dausa के बांदीकुई में चोरों ने 2 दुकानों को बनाया निशाना। Rajasthan News। Top News। Crime News #DausaNews #RajasthanNews #CrimeNews दौसा के बांदीकुई में दिन-प्रतिदिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है कभी अपहरण की घटना तो कभी धमकियां व मारपीट वही चोरों के भी हौसले बुलंद हैं बांदीकुई शहर में चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं बीती रात भी चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया जहां से ₹80000 की नगदी सहित सामान पर हाथ साफ कर दिया वहीं दुकान के ताले तोड़ते की घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई । आए दिन होने वाली घटनाओं को लेकर शहर के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है । बीती रात्रि चोरों ने बांदीकुई शहर में स्थित शर्मा पान कार्नर को निशाना बनाया जहां से ताले तोड़कर कॉर्नर में रखे ₹80000 की नगदी पर हाथ साफ कर दिया तो वही कार्नर में रखी चॉकलेट और तंबाकू उत्पादों को भी चुरा लिया वही राजेश ज्वेलर्स की दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया चोरों ने दुकान के ताले तोड़े लेकिन किसी के आने से चोर मौके से भाग छूटे सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में ताले तोड़ते की वारदात कैद हो गई हालांकि चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर भी घटना को अंजाम देने से पहले ही काट दिए जिससे कोई रिकॉर्डिंग नहीं हो सके ।