Bikini पहन पूल में उतरी इस अदाकारा ने लगा दी आग
Jun 23, 2022, 20:36 PM IST
एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) आजकल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. शमा अपने पति जेम्स मिलिरोन संग पहाड़ों पर वेकेशन एन्जॉय कर रही है. इसी बीच शमा ने एक वीडियो पोस्ट की. जिसमें वो पहाड़ो (Hill Station) के बीच है और बिकनी पहनकर पूल में एन्जॉय कर रही है. शमा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'ये मेरी लाइफ है' और 'सीआईडी' (CID) से काफी मशहूर हुईं